Breaking News

बैठक में उपायुक्त ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की In the meeting, the DC reviewed the preparations for the upcoming Lok Sabha elections

सरायकेला : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित स्वीप कांटेस्ट का विभिन्न माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक प्रतिभागियो को भाग लेने हेतु प्रेरित करने तथा पिछले लोकसभा एवं विधानसभा सभा चुनाव मे ऐसे मतदान केंद्र जहां कम मतदान हुई है तथा क्रिटिकल एवं वैसे क्षेत्रो मे स्वीप एक्टिविकी के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 अंतर्गत प्राप्त फॉर्म 6,7,8 के लंबित मामलों को यथाशीघ्र निष्पदित करने, नए मतदान (यंग वोटर्स) के माध्यम से लोगो को मतदान के अहमियत एवं अपने मताधिकार के प्रति जागरूक कराने, सभी मतदान केंद्र एवं सभी विद्यालयों मे चुनाव पाठशाला आयोजित करने का निर्देश दिया।
विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित उक्त बैठक मे उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बारतियार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close