गुरुप्रसाद महतो (फ़ाइल फोटो)
गम्हरिया : मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के आप्त सचिव गुरूप्रसाद महतो के पिता पूर्व टिस्कोकर्मी बोष्टमडीह, इटागढ़ निवासी राधा गोविंद महतो (78) का मंगलवार को निधन हो गया। वे काफी समय से बीमार चल रहे थे। अपने पीछे वे पांच पुत्र व एक पुत्री समेत भरापूरा परिवार छोड़ गए। मंगलवार की देर शाम उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके निधन की खबर पर झामुमो नेता सचिन महतो, अमृत महतो समेत कई झामुमो नेताओं ने शोक प्रकट किया है।
0 Comments