गम्हरिया : मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन अपने पैतृक आवास आने के दौरान बुधवार को अपने आप्त सचिव गुरु प्रसाद महतो के ईटागढ़ पंचायत के बोस्टमडीह गांव पहुंच कर शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस दिया। ज्ञात हो कि बीते मंगलवार को गुरु प्रसाद महतो के पिता राधा गोविंद महतो का को निधन हो गया था। इस दौरान पर कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार, डीआईजी अजय लिंडा, डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी डॉ0 बिमल कुमार, झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ0 शुभेंदु महतो, 20 सूत्री अध्यक्ष छायाकांत गोराई, दीपक मंडल, अमृत महतो, रंजीत प्रधान, सचिन महतो, बीटी दास, मंगल हेम्ब्रम, जगदीश महतो, बबलू प्रधान समेत काफी संख्या में झामुमो नेता उपस्थित थे।
0 Comments