गम्हरिया : राष्ट्रीय प्रचारक पेट्रियोट चीफ ऑफ चैंपियन देशभक्त सह शिव सेवक शिवकरण सिंह अपने भारत भ्रमण के क्रम में मंगलवार को गम्हरिया पहुंचे। इस दौरान प्रखंड के जगन्नाथपुर स्थित नव ज्योति विद्या मंदिर में शिक्षकों व बच्चों द्वारा उंनका भव्य स्वागत किया गया। विदित है कि शिवसेवक शिवकरन सिंह ने सम्पूर्ण भारतवर्ष के कल्याण के लिए नंगे पांव तिरंगा ध्वजा के साथ पूरे भारत की पदयात्रा पर निकले हैं। विगत 25 मार्च' 2022 को उन्होंने वीर बलिदानी दोआबा अमर सूरमाओं की पावन धरती उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिलांतर्गत बिन्दकी तहसील के देवमई ब्लॉक के औंग थानान्तर्गत खरौली ग्राम से इस यात्रा को प्रारम्भ किया था। उन्होंने नीलम घाटी श्री चण्डी मचेल चाईना बार्डर के नीलम घाटी, जम्मू-कश्मीर से रामेश्वरम होते हुए वापस फतेहपुर जिला अंतर्गत तीर्थराज प्रयागराज मण्डल में आकर सम्पन्न करने का संकल्प लिया है। बताया कि उनकी इस पदयात्रा का उद्देश्य भारत माता को अनन्तम परम वैभव के उच्च स्वर्णिम सिंहासन पर विराजमान करना, नवयुवको को दुर्व्यसनों की प्रवृत्ति से मुक्त बना कर उनमें राष्ट्रहित में सहयोग कर साहस भरना बढ़ाना है। इस दौरान उन्होंने विद्यालन के बच्चों को मातृभूमि के अमर वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि के रुप में वृक्षारोपण करने, राष्ट्र की सुरक्षा में तैनात सेनाओं के लिए दैवीय सुरक्षा मिलने की प्रर्थना करने, सनातन संस्कृति का उत्कर्ष बढाने के लिए लोगों के बीच में बैठक करके जन जागरण करने आदि की सीख दी। इस मौके पर विद्यालय परिसर में उनके द्वारा शहीद बिरसा मुंडा के नाम पर पौधारोपण किया गया। इस मौके पर विद्यालय के सचिव डॉ0 संजीव श्रीवास्तव, प्रधानध्यापिका अनामिका श्रीवास्तव समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित थे।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments