Breaking News

आदित्यपुर में जल समस्या का मामला अमर कुमार बाउरी ने झारखंड विधानसभा के पटल पर रखा Amar Kumar Bauri put the issue of water problem in Adityapur on the table of Jharkhand Assembly

आदित्यपुर : प्रभात नगर विकास समिति का प्रयास रंग ला रहा है। गुरुवार को झारखंड विधानसभा में   जल समस्या के मामले को लेकर विधायक व प्रतिपक्ष नेता अमर कुमार बाउरी ने कहा कि आदित्यपुर व चास में जलापूर्ति योजना के अंतर्गत जुडगो जैसी बड़ी बड़ी कंपनियां ठेका ले रखी है, लेकिन काम जीरो बट्टा जीरो है। ऐसे में सरकार को इसको लेकर चिंता करनी चाहिए। उन्होनें कहा कि प्रभात नगर, आदित्यपुर व चास के वासी अब वोट बहिष्कार करने को तैयार बैठे हैं जबकि यह इलाका मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन का गृहक्षेत्र है। मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में पानी के लिए त्राहिमाम है। झारखंड सरकार ने इसको लेकर एक तीन सदस्यीय समिति गठित करने को कहा है जो इस मामले की गहराई में जाकर जल समस्या का हल निकालेंगे। आदित्यपुर वार्ड -17 के लोगों ने माननीय विधायक अमर कुमार बाउरी को विधानसभा में जलापूर्ति योजना पर जोरदार तरीके से उठाने के लिए बहुत-बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएँ दी है। गौरतलब है कि जल समस्या के निदान के लिए इस मुहिम को सफल बनाने के लिए रामचंद्र पासवान, प्रमोद गुप्ता, विश्वमोहन कुमार, जवाहर लाल सिंह, शंभू यादव, शानू सिंह, प्रेम कुमार निर्मल, राज कुमार, रघुनाथ जी, बिपिन कुमार शुक्ला, विकास सिंह, बीके राय, मीना सिंह, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका संध्या प्रधान, वीणा साहु, पुनम गुप्ता, मधु मिश्रा और वार्ड-17 के तमाम लोग एकजुट होकर आंदोलनरत हैं।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close