Breaking News

शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन के झिलिंगगोड़ा स्थित आवास की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई, अधिकारियों ने लिया जायजा After swearing in, security arrangements at Chief Minister Champai Soren's residence in Jhilingagoda were increased


जमशेदपुर : मुख्यमंत्री बनने के बाद चंपई सोरेन के सरायकेला-खरसावां जिलांतर्गत गम्हरिया प्रखंड के झिलिंगगोड़ा स्थित आवास में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के शपथ ग्रहण से पूर्व झिलिंगगोड़ा आवास के आसपास सुरक्षा व्यवस्था पुख़्ता करने को लेकर सरायकेला जिला पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां पहुंचे सरायकेला के मुख्यालय डीएसपी चंदन वत्स, गम्हरिया बीडीओ प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी आलोक दुबे एवं ट्रैफिक प्रभारी राजेश सिंह आदि ने मुख्यमंत्री के पैतृक आवास के पास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के पैतृक आवास से सटे इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किया। साथ ही,वहां साफ-सफाई का कार्य भी युद्ध स्तर पर किया गया। शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के परिजनों में खुशी के साथ निवर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गिरफ्तारी को लेकर गम का भी माहौल हैं। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के मंझले भाई दिकुराम सोरेन ने बताया कि सादगी और मेहनत के बदौलत उन पर पार्टी आलाकमान ने विश्वास जताते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इधर, अब स्थानीय लोगों द्वारा मुख्यमंत्री बनने के बाद गांव आने पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी भी की जा रही है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close