Breaking News

हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक-ट्रेलर चालकों ने किया सड़क जाम, टेम्पो चालको ने निकाला मशाल जुलूस Truck-trailer drivers block road in protest against hit and run law


गम्हरिया : केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन कानून लागू किए जाने से वाहन चालकों में रोष व्याप्त है और लगातार इसका विरोध किया जा रहा है। इस नियम का विरोध करते हुए ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन के आह्वान पर  जिले के सभी चालक देशव्यापी हड़ताल पर चले गए। हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को वाहन चालकों द्वारा हिट एंड रन कानून के खिलाफ गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक, घोड़ाबाबा मन्दिर मोड़,  गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा समेत कांड्रा-  गम्हरिया में कई स्थानों पर सड़क पर उतरकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इस जाम के कारण कांड्रा से गम्हरिया तक करीब सात आठ किलोमीटर तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इससे आम जनजीवन ठप्प हो गया। विभिन्न स्थानों पर सड़क जाम में फंस जाने से आम यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।


इस सड़क जाम में काफी संख्या में ट्रक और डंपर चालक शामिल हुए। इस दौरान चालकों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी यह कानून गलत है और इसे वापस लेना चाहिए। सड़क जाम की सूचना पर कांड्रा, गम्हरिया तथा आदित्यपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे चालको को जबरन हटाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक पर पहुंचे आदित्यपुर थाना प्रभारी के साथ चालकों की काफी बकझक भी हुई। लेकिन करीब दो घण्टे तक चालक वहां डटे रहे। काफी समझाए बुझाने के बाद चालकों द्वारा सड़क जाम हटाया जा सका। तत्पश्चात, काफी मशक्कत के बाद टाटा-कांड्रा मार्ग पर वाहनों का परिचालन सामान्य हो सका। 


इधर, सन्ध्या में टेम्पो चालकों ने भी ट्रक व ट्रेलर चालकों के हड़ताल का समर्थन करते हुए हिट एंड रन कानून के विरोध में मशाल जुलूस निकाला। यह जुलूस छोटा गम्हरिया मैदान से शुरू होकर प्रखंड मोड़ होते हुए लाल बिल्डिंग चौक पहुंच कर समाप्त हुई। इस जुलूस में काफी संख्या में टेम्पो चालक शामिल हुए।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close