Breaking News

वैध बालु व्यवसायी परेशान, अवैध बालू माफिया खुशहाल Legal sand traders are worried, illegal sand mafia is happy


रांची(संवाददाता)) : वैध तरीके से बालू का धंधा करने वाले व्यवसायियों को इन दिनों अच्छा खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वैध तरीके से चलान लेकर चलने वाले की दुर्गति रांची जिला खनन विभाग कार्यालय में देखने को मिला रहा है। विगत दस बारह दिनों से कार्यालय का चक्कर काट रहे ग्राम रगड़ी, थाना ईचागढ़, जिला सरायकेला-खरसावां निवासी विष्णु कुमार माझी ने बताया कि दिनांक विगत 09 जनवरी को उसका हाईवा गाड़ी जेएसएमडीसी, सरकारी स्टाक यार्ड, जारगोडीह ईचागढ़ से 450 सेफ्टी बालु का चलान लेकर टाटा के लिए रवाना हुआ ही था कि टीकर मोड़ भीम होटल के पास रांची जिला पुलिस दस्ता ने शाम करीब 5.20 बजे वाहन जांच के नाम पर रोक कर जब्त कर शाम 7.00बजे जब्त कर तमाड़ थाना में खड़ा कर दिया। फिर उसे आगे की कार्रवाई के लिये रांची जिला खनन विभाग को भेज दिया जबकि चलान में शाम 6.35. बजे तक का समय निर्धारित था। उसके बाद तब से लेकर आज तक वह प्रतिदिन कार्यालय का चक्कर काट रहा है। उसने बताया कि उसे पचास हजार रुपए का जुर्माना लगा कर वाहन को छोड़ा गया है। जहां एक तरफ बालू माफिया अवैध तरीके से बालू खनन कर ढुलाई कर रहे हैं या फिर बंगाल से 300 सेफ्टी का चलान प्राप्त कर 700 सेफ्टी बालु हाईवा में लाद कर खुले आम लेकर चल रहा है। ऐसे गाड़ीयों की कोई जांच पड़ताल नहीं की जा रही है जो एक गंभीर जांच का विषय है।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close