सरायकेला : जिला समाहरणालय में शुक्रवार को जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की ओर से सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं को लेकर आए लोगों से उपायुक्त मिले और उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान में प्राप्त आवेदनों को उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए यथोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही, कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान किया गया। जनता दरबार में भूमि विवाद, गम्हरिया प्रखंड के कांड्रा में राशन वितरण में अनियमितता, आपसी बंटवारा, अबुआ आवास योजना सूची में नाम जोड़ने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसरित किया गया।
0 Comments