कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु
पटमदा : महाप्रभु श्री रामचन्द्र के अयोध्या आगमन सह संकट मोचन बजरंगबली मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मुकरुडीह पंचायत के मुकरुडीह गांव में 108 कलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर वीर संकट मोचन बजरंगबली के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर विधिपूर्वक पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात, संध्या में आरती के बाद भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। मुकरुडीह बजरंग दल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर कमेंटी के सदस्य भागवत दास, अरूप दास, संजय दास, राजेश दास, राखाल दास, हिमांशु महतो, निर्मल महतो, ललित हांसदा, मंटु लाल महतो, त्रिलोचन दास, शिशुपाल दास, नीतीश दास, प्रकाश दास, माणिक महतो, उत्तम महतो, नयन महतो, माणिक दास, मनोज दास, सनु दास, प्रभाष दास, दीनबंधु दास, बिश्वजीत दास, स्वरूप दास, राजीव दास, निपेन्द्र नाथ महतो, जयदेव दास, राजू दास, विश्वनाथ महतो, सुबल महतो, शशधर महतो आदि उपस्थित थे।
0 Comments