Breaking News

बाघ आने की खबरों के बीच वन विभाग की टीम पहुंची जंगल Forest department team reached the forest amid reports of tiger coming


गम्हरिया : प्रखंड के डुमरा और हुदू पंचायत के गिद्दीबेड़ा और भालुक पहाड़ी के जंगल मे विगत कई दिनों से बाघ आने की आशंका से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। बीते सप्ताह गिद्दीबेड़ा जंगल मे एक पशु को मृत अवस्था में पाया गया जिसके गले में किसी जंगली जानवर के हमले का निशान पाया गया था। इधर, पुनः एक गाय के मृत शरीर पर खरोच के निशान मिले हैं जिसको लेकर ग्रामीण काफी भयभीत हैं। ग्रामीणों में इस जंगल मे बाघ आने की आशंका है। इस आशंका के बीच  इतना दहशत है कि उस ओर आमडीह मैदान में जिला पुलिस की तैयारी करने हेतु दौड़ने की प्रैक्टिस करने वाले युवक और युवतियों ने अब सुबह में निकलना बंद कर दिया है। इस बीच बाघ के आने की सूचना के बाद रविवार को वहां पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा जंगल में बाघ और उसके पद चिन्ह की तलाश में जुट गई है। हालांकि प्रभारी वनपाल देवेंद्र नाथ टुडू ने अभी बाघ के आने के खबर की पुष्टि नहीं किया है। उंक्त टीम में देवेंद्र नाथ टुडू के अलावा आरक्षी सुदीप सिंह और कई ग्रामीण शामिल हैं।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close