Breaking News

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में पंचायतों को फाइव स्टार रेटिंग के रुप में विकसित करने का निर्देश District Water and Sanitation Committee meeting concluded


सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई। बैठक मे उपायुक्त ने अभियान अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यों का बिंदुवार समीक्षा कर आगामी 31 जनवरी तक लक्ष्य निर्धारित करते हुए अधिक से अधिक पंचायतों को फाइव स्टार रेटिंग के रुप में विकसित करने का निर्देश दिए दिए। बैठक के दौरान जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा कर हर घर जल, गावों को सत्यापित कर जिओ टैग करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की नियमित समीक्षा करने तथा सम्बन्धित पदाधिकारियों की जवाबदेही तय कर योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने पूर्व के संचालित ऐसी योजनाएं जिनकी कार्य पूर्ण हो चुकी है उनका सत्यापन कराकर सभी प्रविष्टियां ऑनलाइन अपडेट करने को कहा। इस दौरान उन्होंने विभाग द्वारा कचरा उठाव के लिए खरीदी गई 26 वाहनों को डीपीएम जेएसएलपीएस के साथ आपसी तालमेल स्थापित कर एसएचजी ग्रुप के सदस्यों के बीच वितरण करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रो में पेयजल एवं शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की जिसमे कार्य प्रगति धीमा पाए जाने पर उन्होंने कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तथा सम्बन्धित जिला समन्वयक को शोकॉज करते हुए कार्य योजना निर्धारित कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक मे उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, कार्यपालक पदाधिकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग रंजीत ठाकुर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील सिंह, डीपीएम, जेएसएलपीएस एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close