Breaking News

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आदित्यपुर में असम के मुख्यमंत्री का फूंका पुतला Congress workers burnt the effigy of Assam Chief Minister in Adityapur


आदित्यपुर : असम की भाजपा सरकार द्वारा राहुल गांधी के न्याय यात्रा व शिवसागर स्थित मंदिर में पूजा दर्शन को रोके जाने को लेकर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी सरायकेला-खरसावां द्वारा काली पट्टी बांध कर कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बुज कुमार के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आदित्यपुर आकाशवाणी चौक के समीप स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा असम के मुख्यमंत्री हेमन्त बिस्वा शर्मा का पुतला जलाया गया। इस मौके पर अंबुज कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से घबराकर उनके यात्रा मार्ग में व्यवधान उत्पन्न करवाकर कांग्रेस जनों को भड़का रही है। ऐसे कृत्यों से कांग्रेसी घबराने बाले नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा मोदी सरकार के ताबूत में आखरी किल साबित होगी। कार्यक्रम का संयोजन नगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल यादव ने किया। इस मौके पर प्रदेश सचिव सुरेशधारी, जिला महासचिव रामशंकर पांडेय, लालबाबू सरदार, जगदीश नारायण चौबे, समरेंद्र तिवारी, सेवादल के मुन्ना सिंह, छोटू सिंह, विनय झा, रामविचार राय, मन्नू तिवारी, अरुण कुमार पाण्डेय, मोहित यादव, दीपू ठाकुर, जगदीश लोहार, विजय कुमार मंडल, अजय साहू, दीपक मुंडा समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close