U3O8 उत्पादन में तुम्मा पल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया- एमएस राव
जादूगोड़ा : यूसील की तुम्मलापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट में 75वें गणतंत्र दिवस भव्य रूप से मनाया जहा कंपनी के महा प्रबंधक सह मुख्य अतिथि एमएस राव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व परेड की सलामी ली।इस मौके पर आयोजित समारोह में कंपनी महाप्रबंधक एमएस राव ने कहा कि यूसील की तुम्मलापल्ली यूरेनियम इकाई अपने संचालन का 12वां वर्ष पूरा कर रही है। इस इकाई की 12 साल की कड़ी मेहनत, महान उपलब्धियाँ और महान सफलता हैं। इकाई की प्रगति यात्रा में उनके समर्थन और समर्पण के लिए प्रत्येक कर्मचारी और उनके परिवारों को बधाई दी। उन्होंने साझा किया कि यूसीआईएल तुम्मलापल्ली ने इस वर्ष U3O8 उत्पादन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि कर्मचारियों और आसपास के वातावरण की सुरक्षा के साथ उत्पादन के मामले में यह प्रदर्शन भविष्य में भी जारी रहेगा। इससे आसपास के गांवों के साथ हमारे संबंधों में मदद मिली। उन्होंने आगे कहा की कम्पनी के विस्तार और नई परियोजना के दरवाजे खुलेंगे। यूसील की तुम्मलापल्ली ने इस वर्ष बुनियादी ढांचे के विकास के क्षेत्र में कई पहल कीं जैसे; क्वार्टर, गेस्ट हाउस, बैडमिंटन कोर्ट, क्रिकेट ग्राउंड, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, सीएएक्यूएमएस, वर्षा जल संचयन, वृक्षारोपण आदि। यह हमारे भविष्य के लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने इस वर्ष ओपन जिम सुविधा और कई खेल आयोजनों के आयोजन जैसी पहल करने के लिए स्पोर्ट्स टीम को भी बधाई दी। उन्हें यह बताते हुए बहुत खुशी जाहिर की कि इस साल हमारी यूनिट ने साइट पर किसी भी रिपोर्ट योग्य चोट की सूचना नहीं दी है। इसके पूर्व एस टी एफ एम टीम द्वारा आयोजित डॉग शो की लोगो ने खूब सराहा वही बच्चों ने शानदार नृत्य, गायन और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी प्रदर्शन कर लोगो का मन मोह लिया।फायर मॉक ड्रिल का प्रदर्शन नागराजू, श्री अनुमैया और एसपीएफ टीम द्वारा संपन्न कराया गया। इस मौके पर कंपनी के वरीय अधिकारियों की ओर से सुमन सरकार, किशोर भगत, स्वर्णा मैडम, बी.श्रीकांत, संजय चटर्जी, एनवीवीएस बाबू समेत कई अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की एंकरिंग विपिन कुमार शर्मा, अतिरिक्त अधीक्षक (मिल), अमजद अली, अतिरिक्त अधीक्षक (भूविज्ञान) आदि ने की।
0 Comments