◆खेल को प्रोत्साहित करना कार्यक्रम का मकसद- मनोज कुमार
जादूगोड़ा : अनुशासित व टीम भावना से खेलने की शपथ के साथ जादूगोड़ा में सोमवार से चार दिवसीय 38वां कैरम महाकुंभ प्रतियोगिता का शुभारभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत यूसील स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव रमेश बेसरा, अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष मनोरंजन महाली आदि ने डिपार्टमेंट ऑफ़ एटॉमिक एनर्जी का झंडोतोलन कर किया। तत्पश्चात, समारोह के मुख्य अतिथि सह चीफ विजिलेंस अधिकारी आरआरपी कुजूर ने प्रतियोगिता प्रारम्भ करने की घोषणा की। इस मौके पर जादूगोड़ा की यूसील अतिथि गृह में आयोजित समारोह में स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ऐसे आयोजनों से मन व शरीर स्वस्थ रहता है। कार्यक्रम के अंत में यूसील की जादूगोड़ा व तुम्मलापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट के इतिहास से खेलाडियो को अवगत कराया गया।कार्यक्रम संचालन की जिम्मेदारी स्टेट ऑफिस के अधिकारी एसके सिन्हा ने बखूबी निभाई।
इस अवसर पर कंपनी के महाप्रबंधक मनोज कुमार, उप महाप्रबंधक राकेश कुमार, माइंस एजेंट मनोरंजन महाली, रमेश बेसरा, जीबी प्रीति, खोमराज प्रगणिया, यूनियन नेता आनद महतो, उमेश चंद्र कुमार, सुरजीत सिंह, रमेश माझी, श्रीनिवास सिंह, एमएम राव, शंकर हो, नेहरू माझी समेत चीफ अधीक्षक स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।
इन स्थानों से पहुंचे प्रतिभागी
इस प्रतियोगिता में मुंबई, मनुगुरु, तारापुर, तुम्मला पल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट (आंध्र प्रदेश), कर्नाटक, कोलकाता, भुवनेश्वर, दिल्ली, कोटा, रावतभाटा, मध्य प्रदेश, बेंगलुरु आदि शहरों से 70 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
टीम की सूची
प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें शामिल है। जिसमे गोलकुंडा ( हैदराबाद),अजंता, द्वारिका, कोणार्क (जादूगोड़ा), एलोरा( मुंबई), नागार्जुन, पुष्कर, रामेश्वरम आदि टीमें शामिल है। जादूगोड़ा में आयोजित ऑल इंडिया कैरम प्रतियोगिता तीन चरणों में होगी।पहला पुरुष सिंगल मैच, डबल मैच व तीसरा टीम चैंपियनशिप मैच से खिलाड़ियों को की गुजरना होगा।यही क्रम महिला प्रतिभागियों के लिए भी तय की गई है।
यूसील के जादूगोड़ा व तुम्मला पल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट के प्रतिभागियों की सूची
जादूगोड़ा : इस प्रतियोगिता में , यूसील की जादूगोड़ा व तुम्मलापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट से वास्ता सोरेन , भरत लाल मुखी( नरवा पहाड़) रतिलाल बेहरा( जादूगोड़ा) वसंत कुमार सिंह ( नरवा पहाड़) हीरा टुडू ( महिला, नरवा पहाड़) हेमलता पी शिरोडकर ( कार्मिक विभाग, नरवा) वही तुम्मला पल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट
सी अमुल्या प्रतिभागी के तौर पर शिरकत कर रही है।
0 Comments