सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 विमल कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी 22 जनवरी के निमित विधि- व्यवस्था संधारण को लेकर सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की गई। बैठक में विधी व्यवस्था संधारण को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए विभिन्न क्षेत्र में आयोजित होने वाले पूजा अर्चना को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसी भी धर्म या भाषा के विरुद्ध अभद्र भाषण, गाना बजाने पर विशेष निगरानी रखते हुए विधि व्यवस्था संधारण बिगाड़ने की कोशिश करने वाले पर नियम संगत कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलधिकारी अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत समिति सदस्यों के साथ शांति समिति की बैठक कर क्षेत्र अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर उसके अनुरूप ससमय तैयारी कर ले। उन्होंने विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ0 विमल कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर तथा संवेदनशील क्षेत्र में प्रशासन की विशेष निगरानी रहेगी ताकि किसी भी परिस्थिति में विधि व्यवस्था संधारण बिगाड़ने की कोशिश करने वाले पर ससमय कड़ी करवाई की जा सकें। उन्होंने कहा कि सभी जुलुस में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की उपस्थिति अनिवार्य रूप से रहेगी। साथ ही, सभी मुख्य चौक-चौराहो पर पुलिस बल की तैनाती हो तथा मुख्य चौक चौराहो पर यातायात परिचालन सुचारु रुप से चलते रहें, इसके लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करने का एसपी ने निर्देश दिया।
बैठक के दौरान आगामी 28 जनवरी एवं 4 फ़रवरी को जिला अंतर्गत सभी 27 केंद्रों पर तीन पाली में आयोजित होने वाले जेएसएससी की परीक्षा में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए सम्बन्धित पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त परिक्षा सम्पन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी को क्षेत्र अंतर्गत स्थित परीक्षा केन्द्रो का ससमय निरीक्षण कर आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने, सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट को परीक्षार्थी के साथ सहयोगात्मक भाव से प्रस्तुत होने तथा किसी भी परिस्थिति में केंद्रों पर विधि व्यवस्था संधारण भंग करने की कोशिश करने वाले पर नियम संगत करवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ0 विमल कुमार ने यातायात परिचालन, केन्द्रो पर पुलिस बल, मजिस्ट्रेट को आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दुराइबुरु, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments