जादूगोड़ा : तुम्ममापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट में आज सीएमडी वालीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। इस बार आयोजित सीएमडी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कंपनी महाप्रबंधक एमएस राव की टीम जहा चौथी बार सीएंडएमडी वॉलीबॉल ट्रॉफी 2023 का खिताब जीती, वही वॉलीबॉल टीम सी ने रनर ट्रॉफी जीत कर संतोष करना पड़ा। गौरतलब है कि विगत चार वर्षों से यूसील की आंध्र प्रदेश स्थित तुम्मलापल्ली में भव्य तरीके से सी एंड एमडी वॉलीबॉल ट्रॉफी का आयोजन होता आ रहा है। इस साल कुल चार टीमों ने कई मैच खेले और टीम ए और सी फाइनल में पहुंचीं। टीम ए के टीम लीडर एमएस राव, महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग सेवाएँ) और कप्तान एल.कोटेश्वरराव, मुख्य अधीक्षक (मिल) थे जबकि टीम सी के टीम लीडर बी.श्रीकांत, उप महाप्रबंधक (लेखा) और कप्तान अभिजीत कुमार, मुख्य अधीक्षक (मैकेनिकल) थे। इस दौरान मुख्य अतिथि यूसील के तौर पर कम्पनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक डॉ0 सीके असनानी और तकनीकी निदेशक राजेश कुमार समेत सी. मथिवानन डीजीएम (खेल समिति के अध्यक्ष), नागराजू के, मुख्य अधीक्षक (मिल) आदि ने दोनों टीमों को बधाई दी। इस दौरान सीएमडी अस्नानी दोनो टीमों के साथ बात चीत की व बेहतर प्रदर्शन के लिए खूब सराहा। इससे पूर्व मनोरंजन हेतु स्कूली बच्चों ने शानदार नृत्य कर सबका मन मोह लिया व कंपनी के अतिरिक्त अधीक्षक (मिल) विपिन कुमार शर्मा ने कई भाषाओं में सुर संगीत के जरिए वाहवाही लूटी और संगीत के जरिए सबका सभी दिल जीत लिया। समापन के मौके पर आयोजित इस समापन समारोह कार्यक्रम में दिलशिता, तनुश्री, देवांश, अपूर्वा, दिव्या आदि ने भी एक से बढ़कर एक नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति कर माहौल को संगीतमय बना दिया। पूरे समारोह का संचालन इंद्राणी बित्रा, गौतम कोल्लुरु, अतिरिक्त अधीक्षक (मिल) और यशवंत एच, (उप अधीक्षक (सिविल) ने किया।
विजेता टीम में शामिल वॉलीबॉल प्रतिभागी
जादूगोड़ा : विजेता टीम में ए; एल.कोटेश्वर राव, लक्ष्मी रंगैया, वेंकट नरेंद्र, चंचू किशोर, भद्र दास, मोहन रेड्डी, हिमांशु तिवारी, संभाशिव रेड्डी
वही रनर टीम सी में अभिजीत कुमार, पी.के.नायक, सतीश चंद्र बितरा, अमजद अली, विपिन कुमार शर्मा, एस.के.शर्मा, याहवंत एच.हिस्सा लिया।पूरे खेल का अंपायर की भूमिका अभिज्ञान और कुमार स्वामी ने निभाया।
0 Comments