Breaking News

मकर संक्रांति पर अग्रवाल सम्मेलन ने 10 हजार श्रद्धालुओं के बीच किया खिचड़ी वितरण Agrawal Sammelan distributed Khichdi among 10 thousand devotees on Sankranti


जमशेदपुर : मकर संक्रांति एवं टुसु पर्व के अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मलेन की ओर से   सोनारी स्थित चिंतामणी हनुमान मंदिर के समक्ष दोमुहानी संगम पर खिचड़ी वितरण का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब दस हजार लोगों के बीच खिचड़ी व सब्जी का वितरण किया गया। इस मौके पर मारवाड़ी समाज की महिलाओं और युवाओं ने पतंग उड़ाने का लुफ्त भी उठाया। इस आयोजन में अग्रवाल युवा मंच, जमशेदपुर शाखा एवं श्याम सखी, आदित्यपुर की महिला सदस्य सहयोगी संस्था के तौर पर शामिल रही। कार्यक्रम के मुख्य प्रयोजक जयश्री गोयल एवं राजस्थान सेवासदन के अध्यक्ष दिलीप गोयल थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकित गोयल, मुरलीधर केडिया, अरुण बाकरेवाल, अशोक चौधरी, विजय आंनद मूनका, अध्यक्ष संदीप मुरारका, महासचिव अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, लिपु शर्मा, सुरेश कांवटिया, राजेश चौधरी, शम्भू मित्तल, निर्मल मित्तल, संतोष अग्रवाल, कमल किशोर अग्रवाल, कमल अग्रवाल, मनोज केजरीवाल, लालचंद अग्रवाल, बलराम अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अनिल मोदी, गोविंद अग्रवाल, लोचन मेंगोतिया, निर्मल अग्रवाल, उत्तम मोदी, शम्भु खन्ना, संतोष अग्रवाल कदमा, अशोक अग्रवाल, अनिल रिंगसिया, अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, बिमल अग्रवाल, अंकुश जवानपुरिया, विनोद सरायवाला, टोनी भालोटिया इत्यादि सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम संयोजक की भूमिका में सन्नी संघी, गौरव अग्रवाल, उमेश खीरवाल एवं बजरंग अग्रवाल रहे. कार्यक्रम में श्याम सखी परिवार की ममता अग्रवाल, ऊषा चौधरी, अंजू चेतानी, स्नेहा चंदूका, अनुराधा केडिया, शालिनी अग्रवाल आदि महिलाएं उपस्थित थी।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close