Breaking News

हथियाडीह में जमना ऑटो को जमीन आवंटन के विरोध में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल करेंगे ग्रामीण Villagers will hold a hunger strike in front of the Deputy Commissioner's office in protest against the allotment of land to Jamna Auto in Hathiyadih


गम्हरिया : प्रखंड हथियाडीह गांव के माझी बाबा शम्भु मार्डी और अखिल भारतीय आदिवासी मूलवासी रक्षा मोर्चा के अध्यक्ष सह मुख्य सलाहकार संग्राम मार्डी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर हथियाडीह में जमना ऑटो प्राइवेट लिमिटेड को जमीन देने का विरोध करने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि गांव में उंक्त कंपनी को आवंटित जमीन को लेकर विवाद जारी है। इसी के तहत विगत 18 दिसंबर को संवैधानिक तरीका से उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, झारखंड के राज्यपाल व केंद्रीय वन मंत्रालय के नाम मांग पत्र सौंपा गया था। किन्तु, उंक्त मामले से किसी भी तरह का पहल नहीं होने के कारण बीते 26 दिसम्बर को पुनः कंपनी के विरुद्ध त्वरित कानूनी कार्रवाई के लिए एक आवेदन स्थानीय प्रशासन को दिया गया था। मार्डी ने बताया कि इसके बाद भी कोई पहल नहीं कि गई तो ग्राम सभा ने यह निर्णय लिया कि आगामी 5 जनवरी को ग्राम सभा अपने स्तर से पहल करेगी और अंतिम विकल्प के रूप में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेगी जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार की होगी। इस मौके पर अखिल भारतीय आदिवासी मूलवासी रक्षा मोर्चा के सदस्य विश्वजीत महतो, सुनील मार्डी, कालीपदो सरदार, पालुबेड़ा ग्राम प्रधान धर्मू मांझी, अनिता हेंब्रम, सोनामणि मार्डी, शम्भू मार्डी, शिवनाथ, राहुल शर्मा, संजय बेसरा, विजय सोरेन, प्रभात महतो, प्रताप महतो,  मुकेश हांसदा, विश्वजीत महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close