●देश के कोने-कोने से डीएई के करीब 300 प्रतिनिधि पहुंचे जादूगोड़ा
जादूगोड़ा : परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड, मुंबई व यूसील की ओर से सुरक्षा एवं व्यावसायिक स्वास्थ्य पर तीन दिवसीय सम्मेलन बुधवार, 27 दिसम्बर से आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर देश के कोने-कोने से डीएई के करीब 300 प्रतिनिधि जादूगोड़ा पहुंचे है। उन प्रतिनिधियों के ठहरने की व्यवस्था यूसील की जादूगोड़ा, नरवा पहाड़ गेस्ट हाउस समेत जमशेदपुर में की गई है। इस समारोह के मुख्य अतिथि परमाणु ऊर्जा न्यायिक बोर्ड के अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ला होंगे जबकि सम्मानित अतिथि के रूप में भारी जल बोर्ड के अध्यक्ष एस. सत्य कुमार को मौजूद रहेंगे। इसके अलावे डॉ0 एसएस रामास्वामी, डॉ0 दिप्तेंदु दास, एएम डी,हैदराबाद, न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्प्लेक्स, हैदराबाद, यूसील की जादूगोड़ा, नरवा पहाड़, तुरामडीह, तुम्मला पल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट आंध्र प्रदेश, एनपीसीआईएल कायगा, कर्नाटक, बार्क, मुंबई आदि से भी प्रतिनिधि कार्यक्रम में शिरकत हेतु पहुंच चुके हैं। बताया गया है कि यह कार्यक्रम 12 साल पूर्व यूसील की ओर से आयोजित की गई थी। उसके बाद दूसरी बार वर्ष 2023 में आयोजित में की जा रही है।
0 Comments