Breaking News

सात सूत्री मांगों को लेकर डाक कर्मी गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, किया प्रदर्शन Postal workers went on indefinite strike for seven-point demands, demonstrated


मांगों को ले प्रदर्शन करते डाककर्मी
जादूगोड़ा : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक संघ और भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर आए है। उंक्त हड़ताल से जादूगोड़ा, गालूडीह समेत पूरे जिले के डाकघरों  के कामकाज पर बुरा असर पड़ा है। इससे डाकघरों में प्रतिदिन होने वाला सभी कार्य ठप्प पड़ गया है। इधर, हड़ताल को लेकर गालूडीह में डाककर्मियों ने पूर्वी सिंहभूम अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के उपसचिव मनोरंजन महतो के नेतृत्व में प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी मागें पूरी होने तक यह हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में कार्य के घंटे आठ के आधार पर वेतन निर्धारित करने, अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही 3 (ए) कानून को समाप्त करने, पीएफ व पेंशन लागू करने, बाहरी नियुक्ति रद्द करने, स्वास्थ्य व शिक्षा राशि का निर्धारण, ग्रेच्युटी तीन लाख से बढ़ा कर 5 लाख करने, महिला  कर्मियों को प्रसव के दौरान 180 दिन की छुट्टी मुहैया कराने, 12 साल से लेकर 36 साल तक सेवा दे चुके कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी, सेवानिवृत्ति लाभ 5 लाख देने आदि शामिल हैं।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close