जादूगोड़ा : तेलंगाना में विगत 11 से 15 दिसम्बर तक आयोजित आल इंडिया रिस्क्यू प्रतियोगिता में अंतिम दिन डायरेक्टर ऑफ़ माइंड सेफ्टी (धनबाद) ने विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में यूसील की जादूगोड़ा की ए टीम को रिस्क्यू एंड रिकवरी में सर्वश्रेष्ठ कप्तान का द्वितीय पुरस्कार बाबूलाल डे को प्राप्त हुआ। जबकि प्रथम बेस्ट मेंबर अवार्ड तुम्मला पल्ली के हर्षित अली को प्रदान किया गया। पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता में रिस्क्यू एंड रिकवरी में यूसील की जादूगोड़ा ए टीम को तृतीय पुरस्कार, थियोरी टेस्ट व बेस्ट कैप्टन में द्वितीय पुरस्कार का खिताब जीतने में सफलता मिली जबकि यूसील की बी टीम के प्रतिभागी यूसील तुम्मलापाली यूरेनियम प्रोजेक्ट को दो पुरस्कार हासिल हुआ है। रिस्क्यू एंड रिकवरी में बेस्ट ऑफ़ मेंबर में पहला पुरुस्कार व मार्च फास्ट व परेड ड्रील में तृतीय पुरस्कार हासिल की। इधर इस सफलता को लेकर तुमला पल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक एसएस राव ने खुशी जाहिर की है और जीत को लेकर दोनो टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि तुम्मला पल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट की टीम पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग ली है जिसकी शुरुआत जीत के साथ हुई है। यह भविष्य के लिए अच्छा संकेत है। इस प्रतियोगिता की मेजबानी सिंगरेनी कोलियर्स कंपनी लिमिटेड तेलंगाना ने की थी। यहां बताते चले कि तेलंगाना के रामागुडम में आयोजित इस प्रतियोगिता में यूसील की
जादूगोड़ा की ए टीम व तुम्म्मला पल्ली यूरेनियम की बी टीम से 11-11 सदस्यों के रिस्क्यू प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इसके अतिरिक्त हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खेतड़ी माइन्स, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की महिला रिस्क्यू टीम( राजस्थान), हिंदुस्तान गोल्ड लिमिटेड (कर्नाटक), मैगजीन ओर इंडिया लिमिटेड (नागपुर), टाटा स्टील (धनबाद), सेल (छत्तीसगढ़), इंफा (उड़ीसा), एमसीएल (ताल्चर), बीसीसीएल, सीसीएल, डब्लूसीएल, एससीसीएल, मायला (मध्य प्रदेश, बलगाठ) की रिस्क्यू टीम पहुंची थी।
रिस्क्यू बेस्ट मेंबर प्रतियोगिता के परिणाम :-
प्रथम : यूसील की तुम्मला यूरेनियम प्रोजेक्ट
द्वितीय : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (खेतड़ी)
थियोरी टेस्ट प्रतियोगिता :-
प्रथम : हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड
द्वितीय : यूसील की जादूगोड़ा टीम
मार्च फर्स्ट परेड ड्रील प्रतियोगिता
प्रथम : बीसीसीएल (बी टीम)
द्वितीय : डब्लूईएल (ए टीम)
तृतीय : यूसील की तुम्मलापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट
रिस्क्यू व रिकवरी प्रतियोगिता
प्रथम : माइल कम्पनी
द्वितीय : हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (बी टीम)
तृतीय : यूसील की जादूगोड़ा टीम
0 Comments