Breaking News

राज्य के आदिवासियों-मूलवासियों की है हेमंत सोरेन की सरकार- चंपई सोरेन Hemant Soren's government belongs to the tribals and indigenous people of the state - Champai Soren


गम्हरिया : प्रखंड के सुदूर पंचायत बुरुडीह में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झामुमो की हेमंत सोरेन सरकारआदिवासियों एवं मूलवासियों की  है। इस सरकार का संचालन एसी रूम से नहीं, बल्कि गांव की खेत-खलिहान से होता है। डीसी-एसपी, बीडीओ-सीओ अब गांव में आपके साथ बैठकर विकास योजनाओं को अमली जामा पहना रहे हैं। आप जैसा चाहेंगे, बिलकुल वही होगा। देश में झारखंड पहला राज्य है, जहां ग्रामीण और अधिकारियों के बीच कोई दूरी नहीं है। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार आपको ढूंढ कर तीन कमरे का अबुआ आवास दे रही है। जबकि भाजपा शासन काल में आप सिर छिपाने की जगह ढूंढते थे। सौ यूनिट तक निशुल्क बिजली जलाने का अधिकार आपको दिया गया है। उसके बिल नहीं लगेंगे। सोरेन ने कहा कि पिछले साल सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की अपार सफलता का सबसे बड़ा उदाहरण यह रहा कि शत प्रतिशत आवेदन का निबटारा कर राज्य के निवासियों को उनका हक एवं अधिकार दिया गया। पहले पेंशनधारकों की लंबी कतारें लगी रहती थी। सैकड़ों लाभुक पेंशन की बाट जोहते जिंदगी से हार जाते थे। किंतु हेमंत सोरेन सरकार ने इस व्यवस्था को बदलते हुए घंटे भर में पेंशन भुगतान का नियम बनाया, और आज पेंशन के लिए लाभुक नहीं मिल रहे। सोरेन नें कहा कि सरकार महिला के विकास, स्वरोजगार को बढ़ावा देने तथा किसानो के आय में वृद्धि लाने हेतू विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। इसके अतिरिक्त भूमिहीन गरीब परिवार को सर के ऊपर छत बनने हेतु अबुआ आवास योजना, उच्य शिक्षा से वंचित छात्र छात्राओं को गुरूजी क्रेडिट कार्ड तथा सभी वर्ग के लोगो के लिए सर्वजन पेंशन योजना संचालित कर रही है। कहा कि आप अपने नजदीकी पंचायत स्तरीय शिविर में आकर विभिन्न विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर भ्रमण कर योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर अपने योग्य योजनाओं के लाभ के लिएआवेदन करें। इससे पूर्व एडीसी सुबोध कुमार ने कहा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम ने अदभुत सफलता अर्जित की है। जिला प्रशासन का प्रयास इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच कर लक्ष्य हासिल करना है। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसम्पातियों का वितरण किया गया। 


इस अवसर पर 1711 आवेदनों में 210 का निष्पादन किया गया। कार्यक्रम में सीओ गिरेंद्र टूटी, बीडीओ प्रवीण कुमार, सीडीपीओ साधना चौधरी, सुनील चौधरी, जिप सदस्य पिंकी मंडल, 20 सूत्री अध्यक्ष छायाकांत गोराई, प्रमुख अनिता टुडू, मुखिया सुनीता टुडू, आप्त सचिव गुरु प्रसाद महतो, चंचल गोस्वामी, परमेश्वर प्रधान, बीटी दास, जगदीश महतो, अनिल सोरेन, मंगल मांझी, दीपक नायक, राजेश गोप, बबलू प्रधान आदि उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close