Breaking News

द वारियर्स की ओर से 'भारतीय सशस्त्र सेनाओं का गौरवशाली इहिहास' कार्यक्रम का भव्य आयोजन Grand organization of 'Glorious History of Indian Armed Forces' program by The Warriors


जमशेदपुर : पूर्व सैनिकों की संस्था द वारियर्स का कोल्हान द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस एवं 1971 युद्ध के विजय दिवस के अवसर पर देशभक्ति कार्यक्रम " भारतीय सशस्त्र सेनाओं का गौरवशाली इतिहास " का आयोजन कदमा स्थित शहीद निर्मल महतो मैदान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अमर जवान की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर तथा भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कोल्हान के पूर्व आयुक्त विजय कुमार सिंह, कोल्हान के जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कर्नल किशोर सिंह एवं ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र की विधायक सविता महतो की पुत्री स्नेहा महतो ने संयुक्त रूप से किया।


इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे नयी पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होने कहा कि हर घर से कम से कम एक सदस्य को सशस्त्र सेना में भर्ती होना चाहिए। इस दौरान भारत द्वारा लड़े गए सभी प्रमुख युद्धों पर चर्चा चित्र एवं विडियो के साथ की गई एवं सन 1962 युद्ध के सक्रिय सैनिकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने देशभक्ति गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति कर कार्यक्रम में समां बांधा।


अपने संबोधन में जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कर्नल किशोर सिंह ने विजय दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए सशस्त्र सेना झंडा दिवस के महत्व की जानकारी दी।
बतौर अतिथि राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त शिक्षिका संध्या प्रधान, लायंस क्लब की चेयरपर्सन पूरवी घोष, सेवानिवृत्त वरिष्ठ सैन्य पदाधिकारी ब्रिगेडियर सीएस वैद्यनाथन, कर्नल सी0 नाथ, एनसीसी बटालियन के सुबेदार मेजर केसर सिंह, समाजसेवी रश्मि साहू, अमित सिंहदेव, अजीत सिंह, बादल महतो, संजय अग्रवाल, सुखदीप सिंह सहित संस्था के एस0 शेखर, प्रभात कुमार, सुधीर कुमार सिंह, अनिल कुमार महतो, देवशरण कुमार सिंह, संतोष कुमार शर्मा, नरसिंह दास, रणजीत कुमार, दीपक कुमार दास, सत्यवान महतो समेत क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close