गम्हरिया : मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कई मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र संख्या 104, 111, 139, 148, 149 एवं 198 का निरीक्षण कर मतदाता पुनरीक्षण कार्य की जांच कर बीएलओ को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कई मतदाताओं से स्वंय वार्ता कर मतदाता सूची संशोधन के बावत जानकारी ली। इस मौके पर डीसी ने उपस्थित बीएलओ को निर्धारित समयावधि में नए मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने, मृत मतदाताओं का नाम हटाने समेत अन्य संशोधन कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान गम्हरिया के अंचलाधिकारी गिरेन्द्र टूटी, सत्येंद्र प्रसाद, रंजीत कुमार समेत सम्बंधित केंद्रों के बीएलओ व पर्यवेक्षक भी मौजूद थे।
0 Comments