सरायकेला : जिला मुख्यालय स्थित परिषद सभागार में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड रवि कुमार की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के निमित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, अपर उपायुक्त सह निर्वाचन निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी खरसावां विधानसभा सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सरायकेला पारुल सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग समेत सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी रविशंकर शुक्ला के द्वारा मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत संचालित कार्य के अध्यतन प्रगति से अवगत कराया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित अब तक प्राप्त प्रगति की समीक्षा करते हुए शेष बचे कार्यों को निश्चित समयावधि में निष्पादित करने का निर्देश दिया। साथ ही, मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के आलोक में नए मतदाताओं को जोड़ने, मृत मतदाताओं का नाम सूची से हटाने सहित अन्य संबंधित कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कम आवेदन पर आपत्ति जताते हुए आगामी तीन दिनों में अभियान चलाकर आवेदन जेनरेट करने तथा अब तक प्राप्त आवेदनों का यथाशीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे क्षेत्र जहां कार्य प्रगति धीमी है, वहां आगामी तीन दिनों के भीतर सुधारात्मक प्रगति ना पाए जाने पर सम्बन्धित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं बीएलओ व सुपरवाइजर पर नियम संगत करवाई करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़े कार्यों में कोताही नहीं बरतें पदाधिकारी अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने अभियान के दौरान स्कूली बच्चों को भी निर्वाचन साक्षरता क्लब के तहत निर्धारित प्रोजेक्ट वर्क करवाए जाने तथा सभी उच्य विद्यालयों के योग्य भावी मतदाताओं के आवेदन प्राप्त कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने की बात कही। समीक्षा के क्रम में उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत योग्य मतदाताओं के साथ-साथ आदिम जनजातियों, बेघर लोगों, 80 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, थर्ड जेंडर एवं ट्रांसजेंडर दिव्यांगजन को जोड़ने की आवश्यकता है ताकि मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ा जा सके। इसके पश्चात आगामी 5 जनवरी'2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारीयों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र भ्रमण डोर तो डोर सर्वे के क्रम में जिन लोगों की मतदाता सूची में नाम नहीं है उनका नाम सूची में जुड़वाएं। वही वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गई है और उनका नाम अभी भी सूची में मौजूद है उसका सत्यापन करते हुए सूची से नाम हटाएं।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments