Breaking News

हाईवा की ठोकर से 11 हजार केवीए का विद्युत तार क्षतिग्रस्त, 24 घण्टे से आठ गांव अंधेरे में 11 thousand KVA electric wire damaged due to highway collision, eight villages in darkness for 24 hours


गम्हरिया : कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर ग्राम स्थित काली मंदिर के समीप कांड्रा- चौका मुख्य मार्ग के किनारे बीते शुक्रवार शाम करीब चार बजे खनूजा अर्थ एंड मूवर्स के हाईवा द्वारा विद्युत पोल में ठोकर मार दिए जाने से उसपर लगा 11 हजार केबीए का तार क्षतिग्रस्त हो गया। इससे बिजली के कई खंभों का इंसुलेटर भी टूट गया। इस कारण बीते करीब 24 घण्टे से अधिक समय से कांड्रा व आसपास के लगभग आठ गांवों में अंधेरा व्याप्त है। बताया जाता है कि हाईवा कांड्रा स्थित अमलगम स्टील कंपनी का आयरन ओर एवं डस्ट की ढुलाई करता है। घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण उंक्त स्थल पर जमा हो गए और आक्रोश व्यक्त किया। हालांकि क्षतिग्रस्त होने के बाद विद्युत तार के आपस में सटते ही लाइन कट गई, अन्यथा जान- माल की क्षति हो सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद चालक हाईवा लेकर फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर चलने वाले हाईवा द्वारा जो डस्ट की ढुलाई होती है वह बीच सड़क पर हमेशा गिरता रहता है जिससे पूरा सड़क धूल से भर  गया है। इस कारण उक्त मार्ग पर आम राहगीरों का चलना दूभर हो गया है। उन वाहनों की गति भी काफी तेज होती है जो  दुर्घटना का कारण बन सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पोल और विद्युत तार के क्षतिग्रस्त होने से कांड्रा के अलावा डुमरा पंचायत के आठ गावों में विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई है। इससे शनिवार को उन गांवों में शनिवार को पेयजलापूर्ति भी ठप्प रही। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close