आदित्यपुर : जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल आदित्यपुर नगर निगम के नवनियुक्त नगर आयुक्त आलोक कुमार से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपकर जयप्रकाश उद्यान एक नंबर गेट से लक्ष्या अपार्टमेंट तक वन विभाग के रास्ते में बनने वाली सड़क के शीघ्र निर्माण की मांग किया। इससे पूर्व उनके द्वारा नवनियुक्त नगर आयुक्त आलोक कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही, आशा व्यक्त किया कि उनके कार्यकाल में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र का सर्वांगीण विकास तेजी से सुनिश्चित होगा। इस मौके पर अंबुज कुमार ने जयप्रकाश उद्यान में सड़क बनाए जाने की मांग को लेकर नगर आयुक्त से बताया कि अविलंब इस सड़क के निर्माण हेतु टेंडर का प्रकाशन सुनिश्चित करवाया जाए। उनकी मांगों पर नगर आयुक्त ने सकारात्मक जवाब देते हुए आश्वस्त किया कि उक्त मार्ग के निर्माण हेतु आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए टेक्निकल सैंक्शन हेतु हेतु शीघ्र ही प्राक्कलन तैयार कर रांची भेजा जाएगा। विदित है कि जयप्रकाश उद्यान का सड़क बीते 23 जून' 2023 को वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद भी विगत आठ माह से टेंडर की बाट जोह रहा है। इस मुद्दे पर कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार ने नगर आयुक्त आलोक कुमार का ध्यान आकृष्ट कराया। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला महासचिव रमाशंकर पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राम ठाकुर, नगर अध्यक्ष राहुल यादव, जिला सचिव प्रकाश मंडल, अनुज कुमार, अभिजीत प्रधान, दिनेश गोप, ईश्वर दीपू ठाकुर आदि मौजूद थे।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments