Breaking News

पोटका के बड़ा सिगदी पर्यावरण चेतना में उषा सिलाई स्कूल के प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ Training of Usha Sewing School was started in Potka's Bada Sigdi Environment Chetna


जादूगोड़ा : बड़ा सिगदी पर्यावरण चेतना,पोटका में उषा सिलाई स्कूल के प्रशिक्षण का सोमवार को शुभारम्भ हुआ। बताया गया है कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही कौशल विकास की योजना से महिलाओं को नौ दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण के माध्यम से सबल व आत्मनिर्भर बनाना है। इस दिशा में  पर्यावरण चेतना केंद्र पोटका के निदेशक सिद्धेश्वर सरदार व सिडबी नामक सस्था आगे आई है। कार्यक्रम के बाबत पर्यावरण चेतना केंद्र के निदेशक सिद्धेश्वर सरदार ने बताया कि पोटका प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से वैसी महिलाएं चयनित की गई  है जो आर्थिक रूप से कमजोर है और सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण पाकर स्वालंबन की दिशा में आगे बढ़ सकती है। साथ ही, प्रशिक्षण पूरी हो के बाद अन्य 20 महिलाओं को इसी तरह का प्रशिक्षण देकर आगे बढ़ाने को जिम्मेदारी भी सौपी जाएगी ताकि पूरा गांव आत्मनिर्भर बनकर सबल हो सके। प्रशिक्षण के संचालन की जिम्मेदारी नवभारत जागृति केंद्र और पर्यावरण चेतना केंद्र के निदेशक सिद्धेश्वर सरदार संभाल रहे है। अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों को संस्था की ओर से एक एक सिलाई मशीन, बोर्ड सिलेबस, सर्टिफिकेट, रजिस्टर आदि दिया जाएगा। इस मौके पर बड़ा सिगदी पर्यावरण चेतना केंद्र के निदेशक सिद्धेश्वर सरदार, उषा इंटरनेशनल लिमिटेड के फीलेक्स तिर्की, शैलेश कुमार, नवभारत जागृति केंद्र हजारीबाग की ट्रेनर रेणु देवी, नुस्खा परवीन, टेक्नीशियन कमलजीत शर्मा, गोपाल मिश्रा आदि उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close