Breaking News

परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय जादूगोड़ा में अखिल भारतीय साइंस एंड टेक्नोलॉजी पर आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी के समापन पर पुरस्कृत किए गए टॉपर प्रतिभागी Topper participants awarded at the conclusion of the two-day exhibition on All India Science and Technology organized at Atomic Energy Kendriya Vidyalaya Jadugora


केंद्रीय विद्यालय के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं- राजेश कुमार
जादूगोड़ा : परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय में जादूगोड़ा में अखिल भारतीय साइंस एंड टेक्नोलॉजी को लेकर आयोजित दो दिवसीय   प्रदर्शनी का बुधवार समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित यूसील के तकनीकी निदेशक राजेश कुमार ने प्रदर्शनी में टॉपर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मनित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक राजेश कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय के  छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है। इस प्रदर्शनी में उनकी हुनर सबको हैरत में डाल दिया। विज्ञान, गणित, समाज विज्ञान आदि पर आधारित मॉडल बाल वैज्ञानिकों का विज्ञान के प्रति उनकी जज्बा को दर्शाता है। सभी विज्ञान से जुड़े मॉडल समाज के उपयोग से जुड़ा हुआ था। उन्होंने प्रतिभागियों को उनके बेहतर प्रदर्शन को लेकर बधाई व शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि इस प्रदर्शनी में देश के कोने- कोने से 30 केंद्रीय विद्यालयों के करीबन 115 छात्रों ने 117 शिक्षण सहायक सामग्री मॉडल की प्रस्तुति दी। तकनीकी निदेशक राजेश कुमार द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया था। समापन समारोह में प्राचार्य नीरज कुमार बलहटिया, प्रधानाध्यापक सुचित्रा कुंवर, यूसील  अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी देवाशीष भट्टाचार्य, उप प्राचार्य बी0 अन्नपूर्णा समेत विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close