तैलिक साहू महासभा ने की छठ व्रतधारियो की सेवा Tailik Sahu Mahasabha served Chhath fasting people


जमशेदपुर : अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा द्धारा साकची स्वर्णरेखा नदी घाट पर लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में व्रतधारियो के लिए लगाये गए सेवा शिविर का उद्घाटन जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। संध्या बेला में छठ व्रतधारियो के बीच अगरबत्ती, रुई, सिंदूर, घी, माचिस, आम का दातुन समेत अन्य पूजा सामग्री वितरण किया गया। दूसरो दिन सोमवार की  सुबह अर्ध्य के समय पूजा सामग्री सहित छठव्रतधारियों के लिए चाय, बिस्कुट, खीर आदि का वितरण किया गया। दोनों दिन शिविर में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, वरीय उपाध्यक्ष रंजीत कुमार साव, शिवलोचन साह, उपाध्यक्ष पप्पू साहू, जिला सचिव अशोक साहू, चंद्रिका प्रसाद, मनोज साहू, जयंनाथ साह, आलोक रंजन, भोला प्रसाद, राजकुमार साहू, रंजीत गुप्ता, प्रभात कुमार, सागर साहू, गोलू साहू, प्रवीण साहू, यशवंत साहू, अमित साव, शंकर साव, प्रभात साव, चंदन काशी, लल्लन साव आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments