तैलिक साहू महासभा ने छठ व्रतधारियों के बीच बांटा निःशुल्क सूप Tailik Sahu Mahasabha distributed free soup among Chhath fasting people


जमशेदपुर : शनिवार को अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में साकची भामाशाह चौक पर छठ व्रतधारियों के बीच निःशुल्क 501 सूप वितरण किया गया। राकेश साहू ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निःशुल्क शुभ वितरण किया गया है। रविवार 19 नवंबर को मानगो नदी घाट में शिविर लगाकर श्रद्धालुओं के बीच में पूजन सामग्री क्रमशः सिंदूर, घी, आम का दातुन, अगरबत्ती, कपूर, महावीर धूप, माचिस, रूई का वितरण किया जाएगा। सोमवार सुबह 20 नवंबर को गाय का दूध सहित अन्य पूजन सामग्री वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से कोषाध्याक्ष सुरेश कुमार, वरीय उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, शिवलोचन साह, चंद्रिका प्रसाद, विनोद गुप्ता, मनकी गुप्ता, पप्पू साहू, पूजा साहू, आदित्य धनराज शाह, आलोक रंजन, अशोक साह,, इंद्र शाह, पिंटू साहू, विद्यासागर, प्रभात कुमार, परमानंद, गौतम साहू, भोला प्रसाद, नीरज साहू, रीता देवी, सागर साहू ,रंजीत गुप्ता, राजेश गुप्ता, अमित शाह, उमेश साव, सत्यदेव प्रसाद, पूजा साहू, पप्पू साहू गौतम साहू देवी आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments