Breaking News

मारपीट में दांत तोड़ने की सजा सूरज को मौत के रूप में मिली Suraj got death penalty for breaking his teeth in a fight


आरोपी सुमित मुखी उर्फ त्रिशूल गिरफ्तार, भेजा गया जेल 
सरायकेला : जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे कॉलोनी क्वार्टर संख्या-104/2 में हुए सूरज महानंद उर्फ गोलू हत्याकांड मामले का पुलिस द्वारा उद्वेदन करते हुए हत्यारोपी सुमित मुखी उर्फ त्रिशूल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त तेजधार चाकू भी बरामद किया है। इस मामले का उद्वेदन करते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ0 विमल कुमार ने आदित्यपुर स्थित जियाडा कैंप कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि बीते 17 नवंबर को आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी स्थित उक्त क्वार्टर में आरोपी त्रिशूल ने सूरज महानंद उर्फ गोलू की हत्या कर शव को छुपाने के उद्देश्य से झाड़ियों में लाकर फेंक दिया गया था। पुलिस द्वारा मामले के संबंध में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया, जहां पुलिस ने छापामारी दल गठित कर हत्या आरोपी सुजीत मुखी उर्फ त्रिशूल को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि पुलिस अनुसंधान के क्रम में हत्यारे द्वारा जुर्म कबूल करते हुए आरोपी त्रिशूल ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया। उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सुजीत मुखी उर्फ त्रिशूल ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि एक वर्ष पूर्व मृतक गम्हरिया स्थित शिवनारायणपुर के सारण टोला निवासी सूरज महानंद उर्फ गोलू के साथ विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट के दौरान उसने सुजीत मुखी की मुक्का मार कर दांत तोड़ दी थी। इसी प्रतिशोध में उसने इस हत्या को अंजाम दिया। बताया जाता है कि उसने साजिश के तहत मृतक को बुलाकर धारदार चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी थी। हत्यारोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था। उक्त टीम में सब इंस्पेक्टर शंकर राम, अवधेश पांडे, सतीश बालमुचू, समेत आरक्षी  उमा शंकर, कादिर हुसैन, हवलदार किंडो मुंडा आदि शामिल थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close