Breaking News

पुरेन्द्र ने सापड़ा- दोमुहानी छठ घाट का दौरा कर समस्याओं का लिया जायजा Purendra visited Sapra-Domuhani Chhath Ghat and took stock of the problems


आदित्यपुर : युवा संघ बस्ती विकास समिति, शहरबेड़ा के बुलावे पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह एवं झामुमो उपाध्यक्ष महेश्वर महतो ने  शहरबेड़ा पहुंचकर दोमुहानी छठ घाट, पार्किंग स्थल एवं शिविर स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने पुरेंद्र नारायण से जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं आदित्यपुर नगर निगम प्रशासन से छठ घाट के लिए मिलने वाली सुविधाओं के लिए पहल करने का अनुरोध किया। उनके द्वारा बताया 
गया कि शहरबेड़ा-सापड़ा छठ घाट के निर्माण हेतु तीन दिनों के लिए एक जेसीबी एवं 20 सफाई कर्मियों की आवश्यकता है। पूर्व में नगर निगम द्वारा छठ घाट एवं पार्किंग स्थल के निर्माण हेतु तीन दिनों के लिए एक जेसीबी, 20 सफाई कर्मी, छठ पूजा के अवसर पर 10 चेंजिंग रूम, डेंजर जोन चिन्हित करने हेतु वाटरप्रूफ गुब्बारा, गोताखोर/ तैराको के लिए जर्सी आदि की व्यवस्था की जाती रही है। समिति के सदस्यों ने इसके अलावा नगर निगम प्रशासन से छठ पूजा के दौरान उक्त छठ घाट पर शिविर हेतु एक स्थाई टैंकर उपलब्ध कराने, शहरबेरा छठ घाट के निकट खराब पड़े दोनों हाई मास्ट लाइट की मरम्मत कराने, बंद और खराब पड़े सुलभ शौचालय को चालू किए जाने, छठ घाट जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे खराब पड़े सभी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराने की मांग की है। इस दौरान झामुमो जिला उपाध्यक्ष महेश्वर महतो, जयमंगल यादव, सुबोध यादव, अजय कुमार, दिलीप यादव, सुनील कुमार, बिट्टू यादव, छोटेलाल सिंह, कृष्ण कुमार यादव, उदय शंकर, देवनंदन सिंह, राजकुमार सिंह, परशुराम पंडित, जयप्रकाश सिंह, विमलेश यादव, विद्यासागर, मन्नू कुमार, वीर बहादुर सिंह, रिंकू कुमार, शिव शंकर यादव समेत कई सदस्य उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close