सार्वजनिक सेवा समिति और महिला टीम ने स्वर्णरेखा भुइँयाडीह घाट पर किया पूजन सामग्री वितरित Public Service Committee and women's team distributed puja materials at Swarnarekha Bhuniyadih Ghat


जमशेदपुर : स्वर्णरेखा भूईयाडीह घाट पर सार्वजनिक सेवा समिति और महिला टीम के द्वारा शिविर लगाकर छठव्रतधारियों के बीच आम का दातुन, गाय का दूध, अगरबत्ती, माचिस आदि का वितरण किया गया। इस मौके पर महिला टीम की अध्यक्ष एडवोकेट विनीत मिश्रा, आदिति कुमारी, पूनम कुमारी, रिंकू देवी, गीता देवी आदि ने उपस्थित होकर सेवा प्रदान की। आम आदमी पार्टी जिला टीम बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष प्रोफेसर शालिग्राम मिश्र एवं   सचिव  प्रोफेसर भुनेश्वर राय, शिव शंकर मिश्रा, आप पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल कुमार भी मौजूद रहे। सेवा शिविर में प्रशासन के कई   पदाधिकारी भी उपस्थित थे। महिला टीम की अध्यक्ष विनीता मिश्रा ने सेवा शिविर में उपस्थित तमाम बंधु एवं साथियों को सेवा कार्य हेतु बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments