Breaking News

आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत सरायकेला, राजनगर, गम्हरिया, चांडिल तथा इचागढ़ प्रखंड मे पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन Panchayat level camp organized in Seraikela, Rajnagar, Gamharia, Chandil and Ichagarh blocks under 'Aapki Yojana, Aapki Sarkar Aapke Dwar' program


सरायकेला : 'आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिले के सरायकेला प्रखंड के कमलपुर,  राजनगर प्रखंड के बांदु , गम्हरिया प्रखंड के डूडरा, चांडिल प्रखंड के आसनबनी तथा इचागढ़ प्रखंड के सोडो पंचायत मे पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। पंचायत स्तरीय शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर सरकार लोगों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई तथा योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त किया गया। वहीं, दर्जनों लाभुकों को ऑन-द-स्पॉट सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। इस दौरान गम्हरिया प्रखंड के डूडरा पंचायत में आयोजित शिविर में राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई के अलावा जिला परिषद सदस्य एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार इस वर्ष भी सफलतापूर्वक आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का सफल आयोजन कर आम जनमानस तक योजनाओं को पहुँचाने का काम कर रही है। सरकार तीसरे चरण के कार्यक्रम को आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार में सभी गरीबों को सर पर छत देने की ठानी है, इसे अमल करने हेतु अबुआ आवास की शुरुआत हो रही है ताकि सभी गरीबों को तीन कमरे का अपना आवास मिल सके। वहीं, किशोरियों को शिक्षित एवं महिलाओ को सशक्त करने हेतु विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। साथ ही किसान के आय में वृद्धि तथा इच्छुक लाभुकों को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु योजनाएँ संचालित कर रही है ताकि समाज के विकास में सबकी भागीदारी हो सकें। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि 24 नवंबर 2023 से 26 दिसंबर 2023 तक आयोजित हो रहे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंड के सभी पंचायत में निर्धारित तिथि के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। आप अपने नजदीकी पंचायत स्तरीय शिविर में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु आवेदन कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले तथा अपने आस पास के लोगो को भी प्रेरित करें। डुडरा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं को प्रदर्शित किया गया, जहां हाथों हाथ लाभुक को योजनाओं से जोड़कर सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। शिविर में सरकारी योजना का लाभ और परिसंपत्तियों का भी वितरण किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों के बीच लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र का वितरण,छात्र- छात्राओं के बीच साइकिल क्रय के लिए प्रतीकात्मक चेक का वितरण, डीबीटी के तहत राशि का वितरण, स्वयं सहायता समूह व क्लस्टर सदस्यों के बीच आईडी कार्ड का वितरण, धोती/साड़ी/लुंगी का वितरण व कंबल का वितरण किया गया।
जिले के विभिन्न पंचायत में आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदन तथा निष्पादित मामलों की संख्या निम्न प्रकार है :
●सरायकेला (कमलपुर)- 1898 आवेदन/937 निष्पादन
●राजनगर (बांदु)- 1388 आवेदन/734 निष्पादन
●गम्हरिया (डूडरा)- 1390 आवेदन/00 निष्पादन
●चांडिल (आसनबानी)- 1018 आवेदन/273 निष्पादन
●ईचागढ़(सोडो)- 1811 आवेदन/451 निष्पादन

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close