Breaking News

संविधान दिवस पर उपायुक्त ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई संविधान की शपथ On Constitution Day, DC administered the oath of the Constitution to officers and employees


सरायकेला : संविधान दिवस के मौके पर रविवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने संविधान की शपथ दिलाई। इस दौरान उपस्थित सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों ने संविधान द्वारा दिए अधिकारों व दायित्वों का ईमानदारी से अनुपालन करने का संकल्प लिया। सभी ने संविधान के प्रति भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को न्याय, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समानता प्राप्त करने के लिए तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता व अखण्डता सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढाने के लिए, दृढ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में तारीख 26 नवंबर'1949 ई0 को इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करने की शपथ ली। इस मौके पर उपायुक्त ने संविधान दिवस पर सभी को बधाई देते हुए पदाधिकारियों व कर्मियों को संविधान के मूल्यों को समझ कर उसकी रक्षा करने तथा उसके मूल्यों को अपने जीवन में समाहित कर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने की बात कही। साथ ही, संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों व दायित्वों का ईमानदारी से अनुपालन करने को कहा। इस दौरान उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी शंकराचार्य शमाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग, जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा समेत विभिन्न विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close