Breaking News

चांडिल के रुचाप पंचायत में विधायक सविता महतो ने किया सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ MLA Savita Mahato inaugurated the Sarkar Aapke Dwar program in Ruchhap Panchayat of Chandil


लाभुको के बीच किया परिसंपत्तियों का वितरण
चांडिल : जिले के चांडिल प्रखंड अंतर्गत रुचाप पंचायत में बुधवार को 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सविता महतो व जिला परिषद सदस्य पिंकी लायक ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान अपने संबोधन में विधायक महतो ने लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी औऱ सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के योजनाओं का लाभ सुयोग्य लोगों को लेने की अपील किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था जहां रुचाप पंचायत के काफी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में कई चयनित लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण, जॉब कार्ड वितरण, सखी मंडल से जुड़े महिलाओं के बीच सीसीएल चेक वितरण, फूलों झानो आशीर्वाद योजना के तहत चेक वितरण,  दिव्यांग बच्चों के बीच ट्राई साइकिल सहित दर्जनों लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया।


रुचाप पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कुल 1345 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 362 आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया गया। इस मौके पर प्रमुख रामकृष्ण महतो प्रखंड विकास पदाधिकारी तालेश्वर रविदास, अंचलाधिकारी अमित श्रीवास्तव, एलआरडीसी अशोक राय, झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, काबलु महतो, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायक, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, मुखिया समेत काफी संख्या में पंचायत के लोग उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close