Breaking News

कोलकाता में यूथ इंटक की बैठक में शामिल हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गाबा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह, शैलेश पांडेय सहित विभिन्न प्रदेश के इंटक नेता INTUC leaders from various states including National President Sanjay Gaba, National Vice President Chandraprakash Singh, Shailesh Pandey attended the Youth INTUC meeting in Kolkata


बुधवार रात जमशेदपुर पहुंचेंगे संजय गाबा, कल शाम रांची में केकेसी कार्यकर्ताओं संग करेंगे बैठक
जमशेदपुर : कोलकाता में यूथ इंटक की बैठक आयोजित की गई। बैठक में यूथ इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गाबा, इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह, बंगाल इंटक के अध्यक्ष मो. कमरूद्दीन उमार, झारखंड यूथ इंटक के पूर्व अध्यक्ष व कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेश पांडेय, बंगाल महिला इंटक की अध्यक्षा चंद्रलेखा पांडेय सहित विभिन्न प्रदेश एवं बंगाल के विभिन्न जिलों के इंटक व यूथ इंटक के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से मोदी सरकार द्वारा मजदूर वर्ग को हो रही दैनिक‌ परेशानियों पर संजय गाबा ने‌ प्रकाश डाला। उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मजदूरों को अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में केवल छलने का काम किया है।


शैलेश पांडेय ने कहा कि मजदूर व किसानों पर मोदी सरकार अभिशाप साबित हुई है। कहा कि आगामी वर्ष 2024 में मजदूर व किसान भाजपा मुक्त भारत के निर्माण में मुख्य भूमिका  निभाएंगे। बैठक में भविष्य में संगठन की योजनाओं एवं आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने पर चर्चा हुई। बताया गया है कि बैठक के पश्चात देर रात तक केकेसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय गाबा, प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय के साथ जमशेदपुर पहुंचेंगे, जहाँ रात्रि विश्राम के बाद कल रांची में आयोजित केकेसी के कार्यकर्ताओं संग बैठक कर दिल्ली लौट जाएंगे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close