दयामयी काली पूजा कमेटी की ओर से विशाल भंडारा का आयोजन Huge Bhandara organized by Dayamayi Kali Puja Committee


गम्हरिया : दयामयी काली मंदिर पूजा कमेटी बांकापाड़ा की ओर से भव्य काली पूजा के अवसर पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा में करीब 2000 श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा नेता गणेश महाली ने मां काली के8 पूजा अर्चना कर बस्ती वासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस मौके पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष परितोष बेज, उपाध्यक्ष भीम सेन, पुरोहित राजा मुखर्जी, सचिव गणेश दास, सह सचिव अर्जुन नंदी, कोषाध्यक्ष बिप्लव पाल, सह कोषाध्यक्ष फटिक नायक समेत सभी सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments