◆गांजिया बराज क्षेत्र में की औचक छापेमारी, अवांछित तत्वों को पुलिस ने खदेड़ा
गम्हरिया : थाना क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से लेकर रिहायशी इलाकों में सोमवार को पुलिस की ओर से औचक पेट्रोलिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न जगहों पर अड्डेबाजी कर रहे करीब दो दर्जन युवकों को पकड़कर उठक-बैठक कराते हुए अंतिम चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। गम्हरिया थाना प्रभारी आलोक दुबे के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर भास्कर ठाकुर समेत काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। इस दौरान पुलिस ने गांजिया बराज क्षेत्र में सबसे पहले दबिश दी। यहां ग्रामीणों की शिकायत के आलोक में जब पुलिस पहुंची तो काफी संख्या में बाहर से आए कई युवक-युवतियां भी पुलिस को देखकर वहां से भाग खड़े हुए। बताया गया कि इस क्षेत्र में जमशेदपुर समेत आसपास के क्षेत्रों से अवांछित तत्वों के जमावड़े की शिकायत पुलिस को मिली थी। पुलिस ने कई युवकों को खदेड़ कर पकड़ते हुए अंतिम चेतावनी देकर छोड़ दिया। उसके बाद दुग्धा, यशपुर, वाणी विद्या मंदिर स्कूल रोड, बलरामपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में भी पुलिस ने सघन अभियान चलाया। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवांछित तत्वों की रोकथाम एवं अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अनवरत सघन पेट्रोलिंग अभियान शुरू किया गया है जो लगातार जारी रहेगा। बताया कि सभी क्षेत्रों में अलग अलग टीम को लगातार पेट्रोलिंग करने और अवांछित तत्वों को हिरासत में लेने का निर्देश दिया गया है।
0 Comments