Breaking News

दिव्य शिक्षा संस्थान और अपुर पाठशाला में धूमधाम से हुआ बाल दिवस का आयोजन Children's Day was organized with great pomp in Divya Shiksha Sansthan and Apur Pathshala


गम्हरिया : दिव्य शिक्षा कोचिंग संस्थान और अपूर पाठशाला में बाल दिवस तथा सिंहभूम बंगिया एसोसिएशन का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर आयोजित प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती समारोह का आयोजन भी किया गया। इस दौरान संस्थान के बच्चों द्वारा केक काट कर एक दूसरे को खिलाया गया। साथ ही, बच्चों के बीच केक तथा चॉकलेट का वितरण किया गया l इस मौके पर बच्चों के बीच निबंध, नृत्य तथा संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित संस्थान के प्रमुख जयंत कुमार बोस ने बाल दिवस मनाए जाने के महत्व के बारे में बच्चों को जानकारी दी l उन्होंने कहा कि सभी माता पिता बच्चों को प्यार दे। इस मौके पर सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन के विश्वनाथ घोष, गौतम गांगुली, नारायण जोरदार, शांति मुखर्जी, तपन दास, सविता बख्शी, चिन्मय पात्रा, स्वपन संतरा, मनोजीत मल्लिक, रंजन डे, अशोक राय गुप्ता, पार्थ रॉय, छात्र सागर मोदक, सौरभ प्रमाणिकआदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन में शांता कुमार, मनमन सिंह, समीर दास, दिव्यांशु रंजन, जतिन दास, गौरव गोराई, शिवम जहातो, आदित्य डे आदि की प्रमुख भूमिका रही।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close