ओल्ड एज होम के वृद्धों के साथ एसडीओ पारुल सिंह
★एसडीओ पारुल सिंह ने किया ओल्ड एज होम का दौरा
सरायकेला : सरायकेला की एसडीओ पारुल सिंह द्वारा सोमवार को ओल्ड एज होम का दौरा कर निरीक्षण किया गया। इस दौरान वे वहां रह रहे वृद्ध लोगों से मिलकर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी और उनके बीच मिठाइयों का वितरण किया। इस दौरान वृद्धजनों से काफी देर तक बातें कर एसडीओ ने उनका हाल जाना। इस दौरान कई वृद्ध जनों ने अपने बीते समय की दीपावली की बातें साझा की जिसे सुनकर एसडीओ भावुक हो उठी। इस मौके पर उन्होंने बताया कि सरायकेला अनुमंडल में मौजूद ओल्ड एज होम एवं क्षेत्र भर के सभी वृद्धों का जिला प्रशासन सम्मान करता है एवं हर तरह से सहयोग करने को तत्पर है। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि वृद्धि जनों को मिलने वाला सभी सरकारी लाभ ससमय प्राप्त हो। कहा कि ओल्ड एज होम में रहने वाले जिन वृद्ध जनों का आधार पेंशन से नहीं जुड़ा है, उनके लिए निर्धारित विभाग से एक कर्मी को यहां भेज कर उनका आधार पेंशन पोर्टल से लिंक किया जाएगा।
0 Comments