Breaking News

आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति ने किया 500 छठव्रतीयों के बीच मिट्टी के चूल्हे,आटा, चूल्हा बनाने हेतु ईंट का वितरण Adityapur-Gamharia Development Committee distributed earthen stove, flour and bricks for making stove among 500 Chhathvratis


आदित्यपुर : विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी आदित्यपुर-दो के रोड नं- 15 स्थित मैदान में आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति एवं न्यू डिस्को क्लब की ओर से आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में जन सहयोग से 500 छठव्रती माता- बहनों के बीच बुधवार को मिट्टी के चूल्हे, आटा, चूल्हा बनाने हेतु ईंट आदि का वितरण कूपन के माध्यम से किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी उर्फ टुन्नू चौधरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के सह सचिव नितेश राज एवं संजीव तिवारी उपस्थित थे जिनके कर कमलो द्वारा इन सामग्रियों का वितरण किया गया। इसके अलावा सम्मानित अतिथि के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर प्रमोद कुमार सिंह, अमरनाथ ठाकुर, समाजसेवी विनोद कुमार मित्तल, वीरेंद्र यादव, युवा राजद जिलाध्यक्ष उदित यादव, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, देव प्रकाश, प्रमोद गुप्ता, अधिवक्ता संजय कुमार आदि भी उपस्थित थे।
ज्ञातव्य है कि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी 15 नवंबर से लेकर 18 नवंबर के बीच रोड नंबर- 15, आदित्यपुर-2 स्थित मैदान में आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति द्वारा आदित्यपुर नप के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में जन सहयोग से 2000 छठव्रती माता बहनों के बीच चुनरी साड़ी, मिट्टी के चूल्हे, चूल्हा बनाने हेतु ईंट, मिट्टी के अलावा लौकी, आटा, आम की लकड़ी, चीनी, चावल आदि का वितरण कूपन के माध्यम से किया जाना प्रस्तावित है।। इस मौके पर पुरेंद्र नारायण ने बताया कि आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति के कार्यकर्ता चयनित क्षेत्र में छठव्रती माता-बहनों के घर-घर जाकर कूपन का वितरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक कूपन में दिए गए स्थान और समय पर पूजन सामग्री का वितरण अतिथियों द्वारा किया जाएगा। विदित है कि इस समिति द्वारा पूजन सामग्री छठव्रती या उनके परिवार के 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सदस्य को  ही कूपन के आधार पर दिया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में आशुतोष कुमार गुप्ता, गणेश चौबे, संकेत चौधरी, शुभम तिवारी, धीरज पांडे, सनी तिवारी, बैजू यादव, रंजन तिवारी, सौरभ गुप्ता, रोहित कुमार शर्मा, ऋषि गुप्ता, अजय कुमार ठाकुर, अरविंद कुमार सिंह, विवेक राणा, विशाल राणा, अजय यादव, राजेश यादव आदि का योगदान रहा।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close