जादूगोड़ा : परमाणु ऊर्जा विभाग की 38वीं कैरम जोनल प्रतियोगिता उड़ीसा के तालचर में आयोजित की गई।। इस प्रतियोगिता में परमाणु ऊर्जा विभाग से जुड़ी कंपनी यूसील की जादूगोड़ा, नरवा पहाड़ , तुरामडीह यूनिट समेत बीईसीसीएस (कोलकता), आईएनपी (कोलकता), हेवी वाटर प्लांट (तालचर,उड़ीसा) आदि से कुल17प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उड़ीसा के तालचर में हुई इस जोनल प्रतियोगिता में आठ लोगों का चयन किया गया जिसमें यूसील की महिला प्रशासनिक अधिकारी हेमलता पी. शिरोडकर समेत कुल छह अन्य कंपनीकर्मी चुने गए। चयनित यूसील कर्मियों में बस्ता सोरेन, भारत मुखी, रतिलाल बेहरा, बसंत कुमार सिंह, हीरा टुडू आदि मुख्य रूप से शामिल हैं।सभी चयनित यूसील की यह कोणार्क टीम आगामी जनवरी माह में जादूगोड़ा में आयोजित डीएई की ऑल इंडिया स्तर पर आयोजित कैरम प्रतियोगिता में शिरकत करेगी। उक्त प्रतियोगिता में मुंबई, राजस्थान, हैदराबाद, तुम्मा पल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट, कायगा (कर्नाटक) की टीम के साथ फाइनल मुकाबला होगा।
0 Comments