Breaking News

परमाणु ऊर्जा विभाग के 38वें खेलकूद व कल्चरल मीट के तहत यूसील की तुम्मा पल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट की आवासीय कॉलोनी में कैरम प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का हुआ चयन Participants of carrom competition selected in residential colony of Tumma Palli Uranium Project


★बी श्रावण कुमार व बाला पकिरैया बने विजेता और उपविजेता रहे गौतम व अमजथ अली को 
★ आगामी 21व 22 नवंबर को कायगा ( कर्नाटक) में आयोजित कैरम प्रतियोगिता में गोलकुंडा टीम से यह टीम करेगा प्रतिनिधित्व
जादूगोड़ा : परमाणु ऊर्जा विभाग के 38वें खेलकूद व कल्चरल मीट के तहत यूसील की तुम्मा पल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट की आवासीय कॉलोनी में कैरम प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का प्रक्रिया सम्पन्न हुआ। इस चयन प्रतियोगिता में 40 पुरुष एवं 08 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इसमे बी श्रवण कुमार व बाला पकिरैया विजेता बने जबकि केके गौतम व अमजथ अली उपविजेता रहे। महिला टीम से  अमूल्या व एम सलेजा का चयन किया गया है। यह टीम आगामी 21 व 22 नवंबर को कायगा ( कर्नाटक ) में आयोजित गोलकुंडा टीम से प्रतिनिधित्व करेगी। इससे पूर्व चयन को लेकर आयोजित कैरम प्रतियोगिता का कंपनी के महाप्रबंधक एमएस राव ने उद्घाटनटन कर मैच की शुरुआत की। यह प्रतियोगिता पुरुष डबल व लेडीज सिंगल्स प्रतियोगिता के तौर पर आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में आयोजक के तौर पर  अपर अधीक्षक (मेक.) गौतम कोल्लुरु, उप अधीक्षक (सिविल) वी.रविशंकर, सहायक प्रबंधक (कार्मिक) बी.तारकेश्वर राव, 
अपर अधीक्षक(खान) वाई. चंद्रशेखर आदि ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में खेल समिति सचिव के. नागराजू, श्री मथिवन्नन खेल समिति के अध्यक्ष मथिवन्नन, के.भगत, माइंस एजेंट (टीएमपीएल खदान) के के0 भगत, संजय चटर्जी, मैनेजर (ई/पी/ए) चौधरी,  प्रबंधक (कार्मिक) पीके.नायक आदि ने प्रतियोगिता को सफल बनने में अहम योगदान दिया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close