Breaking News

आरएसबी प्लांट दो के शिविर में 348 यूनिट रक्त संग्रहित, कर्मचारियों ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा 348 units of blood collected in the camp of RSB Plant 2, employees participated enthusiastically


गम्हरिया : औद्योगिक क्षेत्र गम्हरिया की प्रमुख कंपनी आरएसबी ट्रांसमिशंस इंडिया लिमिटेड के यूनिट-दो में शनिवार को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं वोलेन्टरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस शिविर में बतौर मुख्य अतिथि कंपनी के वाईस चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक एसके बेहरा, विशिष्ट अतिथि के रूप में कोल्हान प्रमंडल के उपश्रमायुक्त राकेश प्रसाद तथा सीआरपीएफ 157 बटालियन के कमांडेंट प्रणव शेखर उपस्थित थे। इस मौके पर प्रबंध निदेशक बेहरा ने अपने कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कंपनी अपने सामाजिक दायित्व के तहत हर तीन माह में अपने विभिन्न प्लांट्स में रक्तदान शिविर का आयोजन करती है, जिसमें हर स्तर के कर्मचारी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते है। अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी इस आयोजन की सराहना किया। इस शिविर के माध्यम से कुल 348 यूनिट संग्रह किया गया जिसे जमशेदपुर ब्लड बैंक में सुरक्षित रखा गया है। शिविर में रक्तदान करने वाले सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरुप उपहार प्रदान किया गया। इस मौके पर कंपनी के निदेश(ऑपरेशन) एम0 शंकरनारायण, प्लांट ऑपरेशन हेड प्रकाश बिस्वाल, यूनिट एक प्लांट हेड एम0 सुरेश, यूनिट तीन प्लांट हेड बी0 जेना, एचआर विभाग के सुयश वर्मा, जया सिंह आदि भी मौजूद थे। शिविर के सफल आयोजन में सुनीता भट्टामिश्रा, हेमंत प्रधान, सागरिका हेमंत पतासानी, अभिजीत, देवी प्रसाद प्रधान, निशा गिरी, सुशीला हाँसदा यूनियन के पंकज सिंह, विमलेश कुमार, एससी झा, शंकर, अनिल, प्रदीप, संजय सोय, सुभाष महतो, इन्द्रकेश, विनोद समेत सभी सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close