जादूगोड़ा : जादूगोड़ा के बोनगोड़ा में स्व0 शंभूनाथ महतो की स्मृति में दो दिवसीय फ़ुटबॉल महाकुंभ शनिवार से शुरु हुआ। इस प्रतियोगिता में तीन राज्यों से कुल 16 टीमें मैदान में उतरी। प्रतियोगिता के पहले दिन शहीद निर्मल सुनील महतो टीम सेमीफाइनल में हार कर चौथे स्थान पर रही जबकि आजसू पार्टी के फनीभूषण महतो की टीम डॉ0 ब्रदर्स फाइनल में स्थान बनाने में कामयाब रही। प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। मैच को सफल बनाने में लिटिल बॉयज स्पोर्ट्स क्लब सह कालीपूजा कमेटी के अध्यक्ष गणेश महतो, प्रणब महतो, वीर सिंह महतो, धनंजय महतो, मधुसूदन महतो आदि ने अहम योगदान दिया। विदित है कि इस फुटबॉल महाकुंभ के विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए प्रदान किया जाएगा जबकि उपविजेता टीम को 75,000/- रुपए और तीसरे व चौथे स्थान पर रही टीम को 35-35 हजार रुपए पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।