Breaking News

एनआईटी जमशेदपुर का 13वां दीक्षांत समारोह चार नवंबर को, महामहिम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन करेंगे शिरकत 13th convocation ceremony of NIT Jamshedpur on 4th November, His Excellency the Governor CP Radhakrishanan will attend


समारोह में 2 गोल्ड मेडल, 20 सिल्वर मेडल सहित 1040 बच्चों को महामहिम सौपेंगे प्रमाण पत्र
आदित्यपुर : आदित्यपुर स्थित एनआईटी जमशेदपुर का 13वां दीक्षांत समारोह शनिवार, 4 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के महामहिम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मौजूद रहेंगे। इस दौरान उनके कर कमलों से संस्थान के दो छात्रों को गोल्ड मेडल तथा 20 छात्रों को सिल्वर मेडल सहित कुल 1040 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा। संस्थान के निदेशक डॉ0 प्र0 गौतम सूत्रधर ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर उपरोक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समारोह में 42 पीएचडी, 158 एमटेक, 93 एमसीए, 84 एमएससी और 663 बीटेक के छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा। संस्थान के जिमखाना हॉल में प्रातः 11 बजे से आयोजित इस  समारोह में कई अन्य विशिष्ट अतिथि भी शामिल होंगे। प्रेसवार्ता में संस्थान के विद्यार्थियों के चल रहे कैम्पस के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस वर्ष अब तक का शीर्षस्थ सालाना पैकेज एक ऑस्ट्रेलियन कंपनी अटलांसियन का है जिसने छह छात्रों को 83-83 लाख रुपए का पैकेज दिया है। इस वर्ष 1040 विद्यार्थियों में से 990 छात्रों का कैम्पस देश के विभिन्न नामी कंपनियों ने कर लिया है जिसका प्रतिशत 98.97 फीसदी है। इस मौके पर केंद्र सरकार की स्टार्टअप योजना की जानकारी देते हुए निदेशक ने बताया कि संस्थान के कैम्पस में ही एलुमनी विद्यार्थियों को इन्क्यूबेशन सेंटर खोलने के लिए 10 हजार एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी गई है। एलुमनी के लिए केंद्र सरकार ने भी 4.90 करोड़ रुपए सहायतार्थ आवंटित कर दिया है। भारत सरकार को साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने तीन वर्ष तक के केंद्र के कर्मचारियों को वेतन आदि देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इन्क्यूबेशन सेंटर का कार्य आगामी जून 2024 से शुरू हो जाएगा जहां नए उद्यमी तैयार होंगे।  प्रेसवार्ता में रजिस्ट्रार निशीथ कुमार राय, डीन एकेडमी सीएम राव और एसोसिएट डीन एकेडमी एम0 राउत भी उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close