◆छात्र-छात्राएं हमेशा क्रिएटिव रहकर देशहित में अपनी प्रतिभा का योगदान दें- राज्यपाल
आदित्यपुर सरायकेला-खरसावां) : आदित्यपुर स्थित एनआईटी जमशेदपुर में शनिवार को 13वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के महामहिम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को शामिल होना था। किंतु, अपरिहार्य कारणवश वे शामिल नहीं हो सके। कार्यक्रम को उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के कड़ी मेहनत का नतीजा है कि उन्हें आज मेडल से सम्मानित किया जा रहा है। राज्यपाल ने कहा की सफलता एक दिन में हासिल नहीं होती, इसके लिए आपको लगन के साथ मेहनत करना होता है। संस्थान ने रोड मैप तैयार कर दिया है, लेकिन इस पर छात्रों को ही आगे बढ़ाना है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से हमेशा क्रिएटिव रहने और देशहित में अपनी प्रतिभा का योगदान देने को कहा। इस मौके पर उपस्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड के कुलपति क्षिति भूषण दास ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें इनोवेटिव बनने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज का समय युवाओं का है। आप स्टार्टअप के तहत जॉब प्रोवाइडर बन सकते हैं। मौके पर भूषण पावर एंड स्टील के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने छात्रों को देश के प्रगति में अपना अहम योगदान देने की अपील करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं। इस दौरान संस्थान के कुल 1040 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र सौंपा गया। इस दौरान 663 छात्र छात्राओं को बीटेक डिग्री प्रदान की गई जबकि 42 को पीएचडी की डिग्री, 152 छात्रों को एमटेक, 94 को एमसीए, 84 छात्र छात्राओं को एमएससी की डिग्री प्रदान किया गया। इस मौके पर संस्थान के दो छात्रों मेटलार्जिकल की छात्रा सायरी चटर्जी और एमएससी फिजिक्स के मैनाक भट्टाचार्या को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत संस्थान के निदेशक प्रो0 गौतम सूत्रधर ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एनआईटी के पूर्ववर्ती छात्र आईएएस टी. कृष्ण प्रसाद ने किया।